GATE Exam में अच्छे अंक पाने के लिए क्या करे | How to get Good Score in GATE Exam

आप ये जान ले GATE Exam कोई आसान exam नहीं है। इसके लिए आपको अपने university exam से भी ज्यादा effort लगाना होगा मेहनत करनी होगी | GATE Exam में अच्छे score करना कोई दिन महीना या 3 महीने का काम नही है। इसमें आपको साल दो साल तैयारी की आवश्यकता है। आपको एक strategy और planning से study करनी होगी। GATE Exam में अच्छे score के लिए तैयारी की अलग-अलग stages है जिन्हें आप Pre final year से ही follow करके GATE Exam qualify कर सकते है। GATE Exam की तैयारी के लिए क्या करे और क्या न करेंये भी जानना आपको जरूरी है ताकि preparation में होने गलतियों से बचा जा सके।

TABLE OF CONTENTS

  • Exam के pattern को समझे किस तरह के question पूछे जाते है कितने question पूछे जाते है ।
  • अपने paper के syllabus का analysis करे।
  • Topics को weightage के आधार पर समझ ले जैसा की किस topic से ज्यादा question पूछे जाते है और किस topic से कम question पूछे जाते है।
  • बिल्कुल कम या नही पूछे जाने वाले topics या chapter को अलग कर लीजिये।
  • पिछले वर्षो में GATE में पूछे गये questions को या पूरे paper को ही download कर ले। कोई उससे related book हों तो purchase कर लें।
  • इनमें कुछ subject chapter या topic आपकी university के syllabus में भी होगें और आप उन्हें पहले से भी पढ़ रखा होगा और कुछ नहीं तो कम से कम आपका मालूम तो होगा ये आपके syllabus में था।
  • मान लीजिये की आपको लगता है कि आपको कुछ नही आता है। ये chapter मुझे नहीं पता तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आपको अपने आपको motivate करना है। ये exam आप जैसे student ही qualify करते है कोई अलग student नहीं होते है।
  • हर subject की अलग-अलग notebook बनाए और अपने शब्दों में notes prepare करे। ये notes आपको revision में बहुत help करेंगे।
  • अब GATE syllabus के most important chapter topic या subject को select करे ।
  • जो आपने अपनी university exam में पढ़ चुके है। इसको आप 3 सप्ताह में complete करिए।
  • दोबारा फिर आपको नए important chapter को select करे और 2 से 3 सप्ताह में complete करे।
  • इसके साथ-साथ आपको revision का भी ध्यान रखना है। हर weekend में आपने जो भी पढ़ा है उसका revision जरुर करना है।
  • Final year के subject के अलावा बचे हुए सारे subjects topics और chapters को अपने Prefinal year के दोनों semester में complete करना है।
  • GATE आपकी university के End semester exam की तरह नही है जिसे आप एक रात पढ़कर पास कर ले इसकी तैयारी के लिए आपको लगातार topic को revise करना है। बार-बार पढ़ना है जब तक की exam का दिन नही आ जाता है।
  • Final year के subject जो कि GATE syllabus में भी है उन्हें complete करे और notes बना ले।
  • अपने knowledge को test करते रहे GATE exam से related daily quiz try करे।
  • Subject से related जो भी doubtहै उन्हें clear करे। अपने teachers की help ले।
  • Video lectures देखे। Doubt clearing platform का use करे।
  • अब आप Final year के 2nd semester means final semester की stage में है
  • इसे हम GATE Exam के पहले का समय मानते है।
  • GATE Exam online mode में होता है इसीलिये आप online test seriesऔर mock test join करे।
  • Mock test आपको GATE Exam जैसा माहौल प्रदान करता है। जिससे आप अपनी कमियों को अच्छे से समझकर उसे दूर कर पायेगें।
  • इस दौरान आपको कोई नया subjects chapters या topics नही पढ़ना है क्योंकि ये confusion create कर सकता हैं।
  • During this period आपको केवल पढ़े हुए subjects chapters या topics के doubt clear करने पर ध्यान देना है।

अगर आप इन techniques को follow करते है तो आपको graduation के बाद preparation की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने final year में ही GATE qualify कर सकते है। एक अच्छा score करके अच्छी रैंक ला सकते है। career-shiksha की पूरी team आपको बेहतर जानकारियाँ उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा प्रयासरत है हमारे प्रयासों कोई कमी हों तो कृपया comment के माध्यम से अवगत कराए। धन्यवाद !


विकास कुमार ग्वालियर,मध्यप्रदेश

त्रिलोक शुक्ला रीवा मध्यप्रदेश

रवि तिवारी सीधी मध्यप्रदेश

प्रशांत गुप्ता इंदौर मध्यप्रदेश

कविता जैन रतलाम मध्यप्रदेश


आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।


Read other Related Post ( अन्य पोस्ट पढ़े )


Disclaimer: All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. Any information you find on this website is use at your own risk.