List of Experiment
and
VIVA Questions-Answer
( BT 205 Basic Computer Engineering )
Exp-1. Study and practice of Internal & External DOS commands.
Exp-2. Study and practice of Basic linux Commands – ls cp mv rm chmod kill ps etc.
Exp-3. Study and Practice of MS windows – Folder related operations My-Computer window explorer Control Panel
Exp-4. Creation and editing of Text files using MS- word.
Exp-5. Creation and operating of spreadsheet using MS-Excel.
Exp-6. Creation and editing power-point slides using MS- power point
Exp-7. Creation and manipulation of database table using SQL in MS-Access.
Exp-8. WAP to illustrate Arithmetic expressions
Exp-9. WAP to illustrate Arrays.
Exp-10. WAP to illustrate functions.
Exp-11. WAP to illustrate constructor & Destructor
Exp-12. WAP to illustrate Object and classes.
Exp-13. WAP to illustrate Operator overloading
Exp-14. WAP to illustrate Function overloading
Exp-15. WAP to illustrate Derived classes & Inheritance
Exp-16. WAP to insert and delete and element from the Stack
Exp-17. WAP to insert and delete and element from the Queue
Q.1. Computer किसे कहते है ?
Ans: Computer एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो डाटा को स्वीकार करती है डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती हैं और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है।
Q.2. Father of Computer किसे कहा जाता है ?
Ans: Father of computer यानी कंप्यूटर का पिता चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कहा जाता है।
Q.3. भारत में Computer का आविष्कार कब और कहाँ हुआ था ?
Ans: भारत में Computer का आविष्कार भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) कोलकाता में 1952 में में हुआ।
Q.4. First generation computer किस पर आधारित था ?
Ans: इसमे सबसे प्रथम पीढ़ी 1946-1959 में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया था।
Q.5. Second generation computer किस पर आधारित था ?
Ans: Second generation के computer में Transistors का इस्तेमाल किया गया था।
Q.6. Third Generation Computer किस पर आधारित था?
Ans: Third Generation में Integrated circuit का इस्तेमाल किया गया था ।
Q.7. Fourth generation Computer किस पर आधारित था?
Ans: Fourth generation के कंप्यूटर में Very large-scale integration (VLSI) का इस्तेमाल किया गया था।
Q.8. Webpage के code को लिखने के लिए किस language का प्रयोग किया जाता है?
Ans: HTML (Hypertext Markup Language)
Q.9. Computer Storage में MB GB TB PB का Full Form क्या होता है?
Ans: MB GB TB PB का Full Form –
Kilobyte (KB)
Megabyte (MB)
Gigabyte (GB)
TeraByte (TB)
PetaByte (PB)nn
Q.10. 1 GB में कितने MB होते है ?
Ans: 1 GB = 1024 MB
Q.11. 1 TB में कितने GB होते है ?
Ans: 1 TB = 1024 GB
Q.12. Five common storage devices के नाम बताये ?
Ans: Common Storage Devices निम्नलिखित है
USB flash drives.
Hard disks.
Optical disk.
RAM
Floppy disk.
Q.13. Volatile memory किसे कहते है?
Ans: जिस memory में information permanently stored नहीं होती है उसे volatile memory कहते है. यानी power Off होने और system बंद होने पर volatile memory में मौजूद डाटा और information अपने आप ही delete हो जाते है।
Q.14. Non- volatile memory किसे कहते है ?
Ans: जिस memory में information permanently stored होती है उसे Non- volatile memory कहते है. इस तरह की मेमोरी में power Off होने और system बंद होने पर भी information और data मेमोरी में सुरक्षित रहती है।
Q.15. SSD क्या है ?
Ans: SSD का फुल फॉर्म Solid State Drive होता है। SSD प्रकार का storage drive हैं यह डाटा स्टोर digitally store करता है और यह एक New technology है।
Q.16. Software क्या है?
Ans: Software प्रोग्रामों का समूह (Collection) है। जिसमें Computer से कार्य करवाने के लिए निर्देश दिए जाते हैं। यानी Software निर्देशों का भी समूह (Collection) होता है। जिसे Programming Language में लिखा जाता है।
Q.17. Web browser के नाम बताओ ?
Ans: Google Chrome Mozilla Firefox Microsoft Edge Safari Web Browser Internet Explorer Opera Browser
Q.18. System Software क्या है?
Ans: Computer के मूलभूत कार्यों को संभालने वाले Software को System Software कहते हैं। System Software का मुख्य कार्य Hardware घटकों को मैनेज और नियंत्रित करना होता है। ताकि Application Software अपना कार्य ठीक तरह से कर सके।
Q.19. Application Software क्या है?
Ans: Application Software ऐसे Programs का Set होता है। जो हमारे Computer पर आधारित कार्य को करने के लिए use किया जाता है।
Q.20. Programming Software क्या है?
Ans: Computer Programmer को Programming करने में helpकरने वाले Software को Programming Software कहते हैं। इसका उपयोग Computer Programmer आमतौर पर Programming लिखने में help के लिए उपकरण के तौर पर करते हैं। जैसे; Text Editor Compiler Debugger Interpreter इत्यादि Programming Softwares हैं।nn
Q.21. Software Update से आप क्या समझते है ?
Ans: जब किसी Software में छोटा बदलाव होता है। तब हम उसे Software Update का नाम देते हैं। इस Updating का Size बहुत कम (KB में कभी कभी MB) होता है। इसे हमेशा समय-समय पर किया जाता है। Software Update मुख्य रूप से Bug Fixes Security Patches Adding Support for drivers and newer hardware के लिए होता है।
Q.22. Software Upgrade से आप क्या समझते है ?
Ans: Software Upgrade एक Software में बड़ा बदलाव होता है। इसका Size बहुत बड़ा होता है। Software Upgrade से Software पूरी तरह से बदल जाता है। इसके Version में भी बदलाव हो जाता है। जैसे; विंडोज 7 से विंडोज 10 या फिर विंडोज 10 से विंडोज 11 पर Switch करना Software Upgrade कहलाता है।
Q.23. Operating System क्या है ?
Ans: Operating System एक Software है। जिसे संक्षिप्त में OS (ओएस) कहा जाता है। यह Computer के आत्मा के समान होता है। यही Computer System के Resources और Operations को मैनेज करने का काम करता है। यह Computer System और Computer User के बीच Interface Provide कराता है।
Q.24. Operating System का प्रकार बताइए ?
Ans: 1. Real Time Operating System
2. Time Sharing Operating System
3. Single Tasking Operating System
4. Batch Processing Operating System
5. Multi Programming Operating System
6. Multi Processing Operating System
7. Network Operating System
8. Distributed Operating System
Q.25. Operating System के examples बताइए ?
Ans: Unix Linux Ubuntu Microsoft Windows Microsoft Dos Mac OS Android iOS Kali Linux Fedora
Q.26. Java क्या है ?
Ans: ava एक Object Originated और High Level का Programming Language है। इसका इस्तेमाल Software और Mobile Application Development में किया जाता है।
Q.27. VPN क्या है?
Ans: VPN का पूरा नाम Virtual Private Network है। यह एक Server होता है। जो अन्य Server से Connect करने का माध्यम Provide करता है। यह माध्यम एक Private Tunnel के रुप में होती है। जो Privately Internet Surfing करने में मदद करता है।
Q.28. GPS क्या है?
Ans: GPS (Global Positioning System) Satellite Based एक Navigation System है। जिसका उपयोग पूरे विश्व में Navigation (पथ प्रदर्शन) के लिए किया जाता है। इसकी सहायता से किसी भी Location की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q.29. Python क्या है?
Ans: Python एक General Purpose और High Level का Programming Language है। इसे ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड/इंटरप्रिंटेड और Scripting Language भी कहते है।
Q.30. Programmer क्या होता है?
Ans: Programming Language के जानकार व्यक्ति को Programmer या Computer Programmer कहते हैं। ये वही व्यक्ति होते हैं जो अपने Programming Skills से Website Application या Software बनाते हैं। इन्हें Programming Language की अच्छी जानकारी होती है।
- VIVA के दौरान हमेशाअपनी प्रैक्टिकल फाइल साथ में रखे |
- VIVA के दौरान हमेशा अपनी बॉडी लैंग्वेज बैठने का तरीका सही रखे |
- एक्सटर्नल examiner से बहस न करे |
- जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दिया जाए |
- प्रश्न का जवाब कॉन्फिडेंस के साथ दे |
- प्रश्न का जवाब नहीं आने पर गलत जबाब न दे SORRY बोल सकतें हैं |
- अगर किसी और से प्रश्न पूछा गया है तो तो आप बीच में उसका जवाब न दे |
- रटी हुयी परिभाषा ना दे Concept बताने की कोशिश करे |
- जवाब ना होने पर आपने जिस टॉपिक की तैयारी की है उस टॉपिक पर प्रश्न पूछने को बोल सकतें हैं |
- VIVA समाप्त होने पर एक्सटर्नल को Thank you sir बोले |
— BEST OF LUCK —