Gyankamao All Offer Information

GyanKamao अपने नए सदस्यों को समय-समय पर बहुत ही आकर्षक ऑफर देता है इन ऑफर का फायदा उठाकर नए Members ओरिजिनल कीमत से काफी कम कीमत में पैकेज खरीदकर GyanKamao के साथ Earning की Journey स्टार्ट कर सकतें हैं | सही समय पर एक Affiliate अपने लीड को ऑफर की जानकारी देकर लीड क्लोज करवा सकता है | GyanKamao में ऑफर की लिस्ट निम्न प्रकार है |

ऑफर 1 : AUTO UPGRADE OFFER

इस ऑफर में जब भी आप कोई पैकेज खरीदते है तो आपका वर्तमान पैकेज अगले बड़े पैकेज में कन्वर्ट हो जाता है | उदाहरण के तौर पर अगर आप गोल्ड पैकेज खरीदते हैं तो गोल्ड पैकेज की कीमत में आपको डायमंड पैकेज मिल जाता है यह ऑफर ज्ञान कमाओ में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले ऑफर में से एक है।

ऑफर 2 : 25% DISCOUNT DIRECTLY ON ALL PACKAGES 

इस ऑफर में सभी पैकेज पर 25% का डायरेक्ट डिस्काउंट मिलता है | उदहारण के तौर पर अगर आप डायमंड पैकेज खरीदते हैं जिसकी असली कीमत 4000 है तो इस ऑफर के तहत ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा, यानी आपको 3000/- में डायमंड पैकेज मिलेगा |

ऑफर 3 :  SCRATCH CARD OFFER

स्क्रैच कार्ड ऑफर में जब भी कोई पैकेज खरीदा जाता है, तो एक ऑनलाइन स्क्रैच कार्ड प्राप्त होता है जिसे स्क्रैच करने पर Randomly कुछ ना कुछ Amount आपके  GyanKamao वॉलेट में क्रेडिट हो जाता है।

ऑफर 4 : 100% CASHBACK FOR LUCKY 20 PERSON

इस ऑफर में रोजाना कोई भी लकी 20 व्यक्तियों को 100% कैशबैक मिलता है और उसकी लिस्ट GyanKamao के Whatsapp चैनल पर प्रसारित कर दी जाती है |

ऑफर 5 : 50% DIRECTLY OFF ON GOLD / DIAMOND / PLATINUM / PREMIUM / PREMIUM PLUS 

इस ऑफर में सभी पैकेजों (गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, प्रीमियम,  प्रीमियम प्लस ) पर Direct 50% का डिस्काउंट मिलता है | उदाहरण के लिए प्लेटिनम की Actual कीमत ₹8000 है लेकिन इस ऑफर में यह केवल आपको ₹4000 मिल जाता है | GyanKamao में यह सबसे ज्यादा चलने वाला ऑफर है | इस ऑफर के दोरान सबसे ज्यादा सेल होती है |

ऑफर 6 : UPTO 75% GUARANTEED CASHBACK

इस ऑफर के दोरान जब भी आप कोई पैकेज खरीदतें करते हैं तो आपको 75% तक Guaranteed कैशबैक आपके वॉलेट में क्रेडिट हो जाता है |