Gyankamao Company Real or Fake (ज्ञानकमाओ कंपनी Real या Fake )

आगे दिए हुए तरीकों से आप ये  पता लगा सकते हैं कि कोई कंपनी Real है या Fake है।  

पहला तरीका 👍

अगर कंपनी के पास सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज मौजूद हैं तो कंपनी के Fake होने की संभावना बहुत कम हो जाती है जैसे कि पैन कार्ड, आईएसओ सर्टिफिकेट, उद्यमी सर्टिफिकेट, एमएसएमई (MSME) सर्टिफिकेट, गुमास्ता इत्यादी। 

दूसरा तरीका 👍

कंपनी का सही पता जो गूगल मैप पर भी उपलब्ध हो। आप यह भी पता लगा सकते हैं कि कंपनी का ऑफिस किराए पर है या स्वयं की बिल्डिंग में है। स्वयं की बिल्डिंग में चलने वाली कंपनी का वर्क रियल होने की संभावना ज्यादा रहती है । 

तीसरा तरीका 👍

जिस नंबर या नाम से आप बात कर रहे हैं उसको आप कंपनी की वेबसाइट में दिए हुए कस्टमर केयर नंबर से नाम को Verify कर सकते हैं। 

चौथा तरीका 👍

आप कंपनी के जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, उससे ऑफिस टूर के लिए वीडियो कॉलिंग की मांग कर सकते हैं। 

पांचवा तरीका 👍

आप यह पता लगा सकते हैं कि कंपनी किस प्रकार की है, प्राइवेट लिमिटेड है या नहीं। 

छठा तरीका 👍

सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, इत्यादि के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर की संख्या एवं रिव्यु के आधार पर भी आप कंपनी की विश्वसनीयता का अंदाजा लगा सकतें हैं। 

सातवा तरीका 👍

कंपनी की वेबसाइट पर डेली ट्रैफिक देख कर, यानी प्रतिदिन वेबसाइट पर कितने लोग विजिट करतें हैं । इन्टरनेट पर काफी ऐसे तरीकें हैं जिससे आप कंपनी का ट्रैफिक पता कर सकतें हैं। 

GyanKamao कंपनी के पास कई प्रकार के सरकारी दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आईएसओ सर्टिफिकेट, एमएसएमई (MSME) सर्टिफिकेट और गुमास्ता जैसे डाक्यूमेंट्स उपलब्ध हैं जो की कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है | कंपनी का मुख्य ऑफिस भोपाल में है जो सरस्वती कॉम्प्लेक्स, एचपी पेट्रोल पंप, मुरली नगर में है।  और यह ऑफिस स्वयं की बिल्डिंग में चल रहा है। Gyankamao कंपनी का कस्टमर केयर नंबर (+91) 6265083155 है।  

GyanKamao कंपनी “Pnogisaccure solution Pvt. Limited” के अन्तर्गत कार्य करती हैं। Gyankamao के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 50k+ के है | Gyankamao  कंपनी की वेबसाइट पर लगभग रोजाना 5 Lakh का ट्रैफिक आता है।  

यह निष्कर्ष निकलता है कि GyanKamao कंपनी एक Real और Genuine कंपनी है आप इसमें काम शुरू कर सकते हैं।