GyanKamao के Owner, Mr. Ritik Dhakad हैं | Mr.Ritik इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं | Mr.Ritik की उम्र 25 Years है |
Ritik मूलतः भोपाल, मध्य प्रदेश से हैं | शुरू से ही Ritik काफी क्रिएटिव प्रवति के हैं | कॉलेज टाइम से ही Ritik बिज़नस में कुछ अच्छा करना चाहतें थे | Ritik ने एक Youtube चैनल से अपने करियर की शुरुआत की | जो की बहुत कम समय में बहुत अच्छा ग्रो हुआ | लेकिन Ritik के सपने बहुत बड़े थे | वह कुछ ऐसा करना चाहता था , जो खुद के साथ साथ लाखो युवाओ को भी रोजगार दिला सके |
इस सोच के चलते पहले Ritik ने पहले खुद एक एफिलिएट कंपनी ज्वाइन की और एक अच्छी लर्निंग के बाद 2020 में खुद की GyanKamao कंपनी की शुरुआत की और अब तक 4 लाख से अधिक युवाओ को जोड़ उनकी अच्छी खासी Earning करवा रहे हैं |
Ritik की रूचि Travelling, Exploring New ideas, Video Content Creation है | Ritik का सपना अपनी कंपनी को नंबर वन बनाने का है और 2026 तक 10 लाख युवाओ को जोड़ने का है |अभी GyanKamao कंपनी अपनी केटेगरी की Top Three में आती है |
Ritik इतनी कम उम्र में Successful हो कर , लाखो युवाओ के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं |