RGPV | List of Experiment and VIVA Questions-Answer (BT 101 Engineering Chemistry)

List of Experiment 

and 

VIVA Questions-Answer

( BT-106 Engineering Chemistry )

Exp-1. To determine the Total hardness of the given water sample using a standard solution of EDTA.

Exp-2. To determine the type and amount of alkalinity present in the given sample of water.

Exp-3. ​ To determine chloride ion in a given water sample by Argentometric method.

Exp-4. To determine the flash point of lubricating oil by Pensky Marten’s apparatus

Exp-5. To determine the flash point of diesel by Abel’s flash point apparatus

Exp-6. To determine the flash point of diesel by cleavlands open cup apparatus

Exp-7. To study the change in viscosity of oil-1 by redwood viscometer at different temperatures

Exp-8. To study the change in viscosity of oil-2 by redwood viscometer at different temperatures

Table of Contents

Q.1. Hardness को समझाइये ?

Ans: ऐसा जल जिसमें साबुन के साथ अधिक झाग उत्पन्न नहीं होता है कठोर जल कहलाता है। जल की कठोरता को जल में घुलित आयनों मुख्यतः कैल्शियम (Ca+2) एवं मैग्नीशियम (Mg+2) के लवणों की सान्द्रता के रूप में व्यक्त किया जाता है।

Q.2. Hardness के types बताइए ?

Ans: जल की कठोरता दो प्रकार की होती है- 1. अस्थायी कठोरता (Temporary Hardness) 2. स्थायी कठोरता (Permanent Hardness)।

  1. अस्थायी कठोरता (Temporary Hardness): जल की अस्थायी कठोरता उसमें कैल्सियम (Ca) और मैग्नीशियम (Mg) के बाईकार्बोनेट के घुले रहने के कारण होती है।
  1. स्थायी कठोरता (Permanent Hardness) : जल की कठोरता यदि जल को उबालने से दूर नहीं होती है तो उस प्रकार की कठोरता स्थायी कठोरता कहलाती है।

Q.3. Water की Temporary Hardness को कैसे दूर कर सकते है ?

Ans: Water की Temporary Hardness निम्न विधियों से दूर की जा सकती है-

(i) उबालकर : जल को उबालने पर कैल्सियम और मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट अलग होकर अघुलनशील कार्बोनेट में बदल जाते हैं जिन्हें छानकर अलग कर दिया जाता है।

(ii) क्लार्क विधि : Water में चूना- जल मिलाकर भी Temporary Hardness दूर की जाती है। इस विधि को क्लार्क विधि कहा जाता है। Hard water में चूना-जल की आवश्यक मात्रा डालने पर कैल्सियम बाईकार्बोनेट और मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट क्रमशः कैल्सियम कार्बोनेट और मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट में परिणत होकर अवक्षेपित हो जाते हैं।

Q.4. EDTA का full form बताइए ?

Ans: Ethylene Diamine Tetra-acetic Acid

Q.5. EDTA titration में कौन सा indicator use करते है ?

Ans: इस titration में Eriochrome Black T (EBT) indicator use करते है और इसकी pH range 8-10 होती है।

Q.6. EDTA titration में कौन सा buffer use करते है ?

Ans: EDTA titration में Alkaline buffer use करते है जो कि NH4Cl और NH4OH का mixture होता है।

Q.7. Buffer का क्या use है बताइए ?

Ans: Buffer का use इस titration में pH range maintain करने के लिए करते है।

Q.8. Boiler Troubles क्या है ?

Ans: अगर hardwater को बिना treatment किये direct boiler में feed किया जाता है तो कई problems होती है जिन्हें Boiler Troubles कहते है ।

Q.9. Boiler Troubles कौन कौन सी होती है बताइए ?

Ans: 1. Sludge and Scale

2. Priming and Foaming

3. Caustic Embrittlement

4. Boiler Corrosion

Q.10. Lubricants क्या होते है?

Ans: Lubricants एक ऐसा substance है जो दो moving या sliding surface के बीच में friction को reduce करें ।

Q.11. Lubricants के types बताइए ?

Ans: Lubricants तीन प्रकार के होते है-

1. Liquid Lubricants

2. Solid Lubricants

3. Semi-solid Lubricants

Q.12. Viscosity क्या है?

Ans: Viscosity fluid की ऐसी property जो कि उसके flow को oppose करती है।

Q.13. Viscosity की unit क्या होती है ?

Ans: Viscosity की unit poise या centipoise होती है

Q.14. Polymer क्या है ?

Ans: Polymer एक Greek word है Poly का मतलब many और Mers का मतलब repeating units or parts. Polymer एक बड़ा molecule है जो small molecule के repeated linking से मिलकर बनता है

Q.15. Polymerization क्या है ?

Ans: Polymerization एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में Monomers molecule एक polymer बनाने के लिए एक साथ प्रतिक्रिया करते हैं।

Q.16. Flash point क्या होता है ?

Ans: वह minimum temperature जिस पर oil पर्याप्त vapour देता है जो एक छोटी flame को पास लाने पर एक क्षण के लिए ignite हो जाता है उसे Flash point कहते है।

Q.17. Fire point किसे कहते है ?

Ans: वह minimum temperature जिस पर oil पर्याप्त vapour देता है जो एक छोटी flame को पास लाने पर 5 second के लिए लगातार ignite रहता है उसे Fire point कहते है। l

Q.18. Flash और Fire point को determine करने वाले apparatus के नाम क्या है ?

Ans: Cleveland open cup apparatus Penskey Marten’s closed cup apparatus and Abel’s closed cup apparatus.

Q.19. ऐसे apparatus का नाम बताइए जिसमे oil को water के through heat किया जाता है ?

Ans: Abel’s closed cup apparatus

Q.20. ऐसे apparatus का नाम बताइए जिसमे oil को direct heat किया जाता है ?

Ans: Cleveland open cup apparatus

Q.21. ऐसे apparatus का नाम बताइए जिसमे oil को air के through heat किया जाता है ?

Ans: Penskey Marten’s closed cup apparatus

Q.22. Cleveland open cup apparatus में किस type के oil test कर सकते है ?

Ans: Fuel oil को छोड़कर किसी भी type का oil test कर सकते है।

Q.23. Penskey Marten’s closed cup apparatus में किस type के oil test कर सकते है ?

Ans: High Inflammable fuel oil को छोड़कर किसी भी type का oil test कर सकते है।

Q.24. Abel’s closed cup apparatus में किस type के oil test कर सकते है ?

Ans: High Inflammable fuel oil सहित किसी भी type का oil test कर सकते है।

Q.25. Alkalinity से आप क्या समझते है।

Ans: Alkalinity water की वो measuring ability होती है जिसमे हम acid को neutralize कर पाते है।

Q.26. Water में Alkalinity के लिए कौन-कौन से ions responsible है ?

Ans: Water में Alkalinity के 3 ions responsible है- OH CO32- and HCO3

Q.27. Alkalinity के Titration में कौन-कौन से acid use होते है ?

Ans: H2SO4 or HCl

Q.28. Alkalinity के Titration में कौन-कौन से indicator use होते है ?

Ans: Phenolphthalein (P) and Methyl Orange (M)

Q.29. Spectroscopic technique क्या है ?

Ans: Molecules या compounds के chemical analysis की technique को Spectroscopic technique कहते है।

Ans: Electro Magnetic Radiation

  • VIVA के दौरान हमेशाअपनी प्रैक्टिकल फाइल साथ में रखे |
  • VIVA के दौरान हमेशा अपनी बॉडी लैंग्वेज बैठने का तरीका सही रखे |
  • एक्सटर्नल examiner से बहस न करे |
  • जितना पूछा जाए उतना ही जबाब दिया जाए |
  • प्रश्न का जबाब कॉन्फिडेंस के साथ दे |
  • प्रश्न का जबाब नहीं आने पर गलत जवाब न दे SORRY बोल सकतें हैं |
  • अगर किसी और से प्रश्न पूछा गया है तो तो आप बीच में उसका जवाब न दे |
  • रटी हुयी परिभाषा ना दे Concept बताने की कोशिश करे |
  • जवाब ना होने पर आपने जिस टॉपिक की तैयारी की है उस टॉपिक पर प्रश्न पूछने को बोल सकतें हैं |
  • VIVA समाप्त होने पर एक्सटर्नल को Thank you sir जरुर बोले |

— BEST OF LUCK —