RGPV | List of Experiment and VIVA Questions-Answer (BT-104 Basic Electrical & Electronics)

List of Experiment

and

VIVA Questions-Answer

( BT-104 Basic Electrical & Electronics ) 

Exp-1. Verifications of Ohm’s Law.

Exp-2. Verifications of KCL theorem.

Exp-3. ​ Verifications of KVL theorem..

Exp-4. Verifications of Thevenin’s theorem

Exp-5. Verifications of Superposition theorem

Exp-6. Determination of equivalent circuit parameters and find Iron losses of a single phase transformer by O.C. test.

Exp-7. Determination of equivalent circuit parameters and find Copper losses of a single phase transformer by S.C. test.

Exp-8. To study of various constructional part of dc Machine.

Exp-9. To study of various constructional part of Induction and Synchronous Machine

Exp-10. Verification of truth table for various gates

Table of Contents

 Q.1. प्रत्यावर्ती धारा (Alternative Current) किसे कहते हैं?

Ans: जिस धारा की दिशा और मान एक निश्चित दर पर परिवर्तित होते रहते है वह प्रत्यावर्ती धारा (Alternative Current) कहलाती है।

Q.2. उच्चतम तापमान (Peak Value) किसे कहते हैं?

Ans: A.C. के चक्र में धन अथवा ऋण दिशा में धारा अथवा वोल्टता का अधिकतम मान उसका उच्चतम मान (Peak Value) कहलाता है।

Q.3. औसत मान (Average Value) किसे कहते है ?

Ans: जो वक्र रूप AC के चक्र में धारा अथवा वोल्टता का औसत मान zero होता हैं। AC के अर्धचक्र में धारा अथवा वोल्टता के तात्कालिक मानों का औसत ही ac का औसत मान कहलाता है।n

Q.4. Root Mean Square या RMS value क्या है बताइए ?

Ans: किसी नियत मान की दिष्ट धारा नियत समय में जितनी ऊष्मा पैदा करती है उतने ही समय में उतनी ही ऊष्मा पैदा करने के लिए आवश्यक alternative current का मान उसका RMS कहलाता है।

Q.5. Frequency (आवृत्ति) क्या है ?

Ans: एक second समय में पूर्ण होने वाले चक्रों की संख्या Frequency (आवृत्ति) कहलाती है। इसे f से दर्शाते है। इसकी unit hertz (Hz) है।

Q.6. Phase किसे कहते है ?

Ans: Alternative current अथवा वोल्टता का मान एवं प्रवाह की दिशा एक नियत दर पर निरंतर बदलती रहती है ।अतः किसी भी पल उसकी दिशा ही उसकी कला या phase कहलाती है।

Q.7. Phase difference/In phaseकिसे कहते है ?

Ans: जब दो प्रत्यावर्ती राशियों जैसे विद्युत् धारा एवं वोल्टता साथ-साथ बढ़ती घटती हुई एक ही समय में अपने शिखर मान पर पहुँचती है तो वे In phase राशियाँ कहलाती है ।

Q.8. Wave Length (तरंग दैर्ध्य) क्या है ?

Ans: एक चक्र समय में किसी तरंग द्वारा तय की गई सीधी दूरी उसकी Wave Length (तरंग दैर्ध्य) कहलाती है।

Q.9. Power Factor शक्ति गुणांक क्या है बताइए ?

Ans: एक circuit में वास्तविक शक्ति एवं आभासी शक्ति का अनुपात Power Factor कहलाता है।

Q.10. ट्रांसफार्मर क्या है?

Ans: ट्रांसफार्मर एक स्थिर उपकरण है इसमे electrical power को एक circuit से दुसरे circuit में स्थानांतर किया जाता है frequency को बदले बिना ।

Q.11. ट्रांसफार्मर क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?

Ans: voltage या फिर current को बढ़ाने के लिए ,इलेक्ट्रिकल सर्किट को बचाने के लिए।

Q.12. ट्रांसफार्मर के प्रकार कौन-कौन से है ?

Ans: बनावट के ऊपर 1.कोर टाइप(core type) 2.शेल टाइप (shell type) फेस के ऊपर निर्भर 1.एक फेस ट्रांसफार्मर (single phase transformer) 2.तीन फेस ट्रांसफार्मर (three phase transformer) ।

Q.13. Electricity टैरिफ क्या है ?

Ans: The rate at which the electrical energy is supplied to a consumer is known as a tariff. जिस दर पर उपभोक्ता को विद्युत् उर्जा की आपूति की जाती है उसे ही टैरिफ कहा जाता है।

Q.14. Electricity टैरिफ के प्रकार बताइए ?

Ans: Simple tariff, Flat rate tariff, Block rate tariff, Two-part tariff, Maximum demand tariff, Power factor tariff, Three-part tariff.

Q.15. Current electricity के प्रकार बताइए ?

Ans: Direct Current and Alternative Current 

Q.16. सबस्टेशन क्या होता है ?

Ans: यह एक यंत्रो का समूह होता है जिनका इस्तेमाल करके कुछ इलेक्ट्रिकल मात्रा को बदला जाता है जैसे की वोल्टेज, ac से dc, फ्रीक्वेंसी, उसी को सबस्टेशन या विद्युत् उपकेन्द्र कहा जाता है ।

Q.17. Ohm’s law क्या है?

Ans: ओह्म का नियम (Ohm’s Law) विद्युतीय तरंगों में विद्युत प्रवाह (current), विद्युत विभाजन (voltage), और विद्युतिय रोध (resistance) के मध्य संबंध का बयान करता है। यह नियम विलियम ओह्म (Wilhelm Ohm) द्वारा प्रस्तावित किया गया था।

ओह्म का नियम कहता है कि “एक संबंध विद्युतीय प्रवाह (I) विद्युत विभाजन (V) के और विद्युतिय रोध (R) के बीच directly proportional होता है।”

इसे गणितीय रूप में लिखा जा सकता है: V = I x R

Q.18. Kirchhoff’s Law का पहला नियम क्या है ?

Ans: Kirchhoff’s Law का पहला नियम, जिसे विद्युत संरक्षण के नियम कहा जाता है, कहता है कि एक सर्किट में किसी जंक्शन या नोड पर प्रवाहित होने वाली धाराओं का योग उसी जंक्शन से निकलने वाली धाराओं का योग बराबर होता है। इसका मतलब है कि एक सर्किट में किसी बिंदु पर प्रवाहित होने वाली कुल धारा उसी बिंदु से बाहर निकलने वाली कुल धाराओं के बराबर होती है।

Q.19. Kirchhoff’s Law का दूसरा नियम क्या है ?

Ans: Kirchhoff’s Law का दूसरा नियम, जिसे भागीदार धारा के नियम कहा जाता है, कहता है कि एक सर्किट में एक बंद loop या mesh में विद्युतीय प्रेरण स्रोतों (EMFs) और पोटेंशियल अंतरों (वोल्टेज) का बीजगणितीय योग शून्य के बराबर होता है। यह नियम ऊर्जा के संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है और सर्किट के बंद लूपों के लिए लागू होता है।

Q.20. What is Thevenin’s theorem?

Ans: Thevenin’s theorem states that any linear electrical network with voltage sources, current sources, and resistances can be replaced by an equivalent circuit consisting of a single voltage source in series with a single resistor. थेवनिन का सिद्धांत कहता है कि किसी भी वोल्टेज स्रोत, करेंट स्रोत और रेजिस्टन के साथी एक रूपी विद्युत सरणी को एक समकक्ष विद्युत सरणी से बदला जा सकता है, जिसमें एकल वोल्टेज स्रोत और एकल रेजिस्टर सीरीज़ में जोड़े जाते हैं।

Q.21. Universal motor क्या है ?

Ans: यूनिवर्सल मोटर एक इस तरह का मोटर है जो AC (Alternating current) या फिर DC (Direct current) दोनों सप्लाई पर काम कटी है इसी कारन से इस मोटर को यूनिवर्सल मोटर कहा जाता है।

Q.22. Underground Cables के types बताइए ?

Ans: Low tension (L.T) cable = upto 1000V High tension (H.T) cable= upto 11,000V Super tension (S.T) cable =from 22kV to 33kV Extra High Tension (E.T.H) cable =from 33kV to 66kV Extra Super Voltage Cables =beyond 132kV

Q.23. Electrical motor क्या है ?

Ans: विद्युत मोटर एक उपकरण है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए उपयोग होता है। यह विभिन्न प्रकार के मोटर जैसे कि डीसी मोटर, एसी मोटर, सिंक्रनस मोटर और इंडक्शन मोटर शामिल करता है।

Q.24. Electrical Motors के कुछ उदाहरण बताएं।

Ans: Some examples of electrical motors are: DC motor, AC motor, synchronous motor, induction motor, stepper motor, etc.

Q.25. What are the main components of an electrical motor?

Ans: Electrical motor के मुख्य भाग इस प्रकार होते हैं: आर्मेचर (Rotor), स्टेटर (Stator), कॉम्यूटेटर (Commutator), ब्रशेस (Brushes), या स्लिपर रिंग्स (Slip Rings)।

Q.26. How can the efficiency of an electrical motor be improved?

Ans: The efficiency of an electrical motor can be improved by reducing losses such as copper losses, iron losses, and friction losses, and by using high-quality materials in the motor construction.

Q.27. डायोड क्या है?

Ans: डायोड एक दो-टर्मिनल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो केवल एक दिशा में प्रवाह करने की अनुमति देता है। यह रेक्टिफायर के रूप में कार्य करता है और AC को DC में परिवर्तित करता है।

Q.28. Capacitor का कार्य क्या होता है?

Ans: Capacitor को electrical energy को संग्रहीत और मुक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह DC को ब्लॉक करता है और AC को पास करने देता है। यह सामान्यतः स्मूदन सर्किट, कपलिंग सर्किट, और टाइमिंग सर्किट में उपयोग होता है।nn

Q.29. Resistor का क्या उद्देश्य होता है?

Ans: Resistor का उपयोग विद्युत पथ में प्रवाह को सीमित करने के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर विद्युत प्रवाह को नियंत्रित करने, वोल्टेज को विभाजित करने, और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में बायसिंग शर्तें सेट करने के लिए उपयोग होता है।

Q.30. Transistor का उपयोग क्या है?

Ans: Transistor एक तीन-टर्मिनल उपकरण है जो इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में विस्तार, स्विचिंग, और संकेत मोड्यूलेशन के लिए उपयोग होता है। यह विद्युत प्रवाह को नियंत्रित कर सकता है और कमजोर संकेतों को अधिकारित कर सकता है।

  • VIVA के दौरान हमेशाअपनी प्रैक्टिकल फाइल साथ में रखे |
  • VIVA के दौरान हमेशा अपनी बॉडी लैंग्वेज, बैठने का तरीका सही रखे |
  • एक्सटर्नल examiner से बहस न करे |
  • जितना पुछा जाए , उतना ही जवाब दिया जाए |
  • प्रश्न का जवाब कॉन्फिडेंस के साथ दे |
  • प्रश्न का जवाब नहीं आने पर गलत जवाब न दे, SORRY बोल सकतें हैं |
  • अगर किसी और से प्रश्न पूछा गया है तो , तो आप बीच में उसका जबाब न दे |
  • रटी हुयी परिभाषा ना दे, Concept बताने की कोशिश करे |
  • जवाब ना होने पर आपने जिस टॉपिक की तैयारी की है , उस टॉपिक पर प्रश्न पूछने को बोल सकतें हैं |
  • VIVA समाप्त होने पर एक्सटर्नल को Thank you sir  जरुर बोले |

 

— BEST OF LUCK —